गैस के कारण भी होता है बच्चों के पेट में दर्द
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरअगर किसी बच्चे का पेट फूल गया है. दर्द हो रहा है, तो इसका एक कारण गैस भी हो सकता है. उक्त बातें साकची स्थित एक होटल में आइएपी द्वारा आयोजित गैस पर एक सेमिनार में उपस्थित डॉक्टर एमजीएम के डॉक्टर मोहन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि गैस एक ऐसी बीमारी है, जो […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरअगर किसी बच्चे का पेट फूल गया है. दर्द हो रहा है, तो इसका एक कारण गैस भी हो सकता है. उक्त बातें साकची स्थित एक होटल में आइएपी द्वारा आयोजित गैस पर एक सेमिनार में उपस्थित डॉक्टर एमजीएम के डॉक्टर मोहन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि गैस एक ऐसी बीमारी है, जो छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को हो सकती है. इसमें मरीजों का पेट फूलना, पेट में दर्द होना, उल्टी, बेचैनी आदि की शिकायत रहती है. इसमें रात में बच्चा रोता है दूध भी नहीं पीता है. ऐसे में बच्चों को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिये. इस दौरान डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ केके चौधरी, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ अजय, अंजनी भूषण, सुनील कुमार, एसके आर्या, जॉय भादुड़ी, सीतेश दास आदि मौजूद रहे. क्यों होता है गैस दूध अच्छा से नहीं पचनामां के दूध की जगह बाहर का दूध देनानवजात को गाय का दूध देनाक्या है निदान बच्चों को मां का दूध पिलाएं बाहरी दूध देने से बचेंडॉक्टर से सलाह लें
