गोविंदपुर में प्रताड़ना का मामला दर्ज

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना में जोजोबेड़ा निवासी शोभा देवी के बयान पर पति पंकज कामत समेत अनिता देवी, अलका देवी और रंजीत कामत के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज मामले के मुताबिक शोभा का पंकज के साथ 1 फरवरी 13 को विवाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 1:04 AM

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना में जोजोबेड़ा निवासी शोभा देवी के बयान पर पति पंकज कामत समेत अनिता देवी, अलका देवी और रंजीत कामत के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज मामले के मुताबिक शोभा का पंकज के साथ 1 फरवरी 13 को विवाह हुआ था. शादी के बाद पति ने उसे गम्हरिया में भाड़े का मकान में रखा. फिर शोभा से 20 हजार रुपये की मांग की गयी. मां ने कर्ज लेकर दहेज की राशि 20 हजार रुपये दी. कुछ दिनों के बाद दोबारा 24 हजार रुपये मांगे गये. नहीं देने पर मारपीट की.