बिष्टुपुर : स्टंट का विरोध किया तो कार समेत अपहरण का प्रयास (हैरी)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुबिली पार्क के पास स्टंट के दौरान बाइक पास खड़ी कार से टकरा गयी. इसका विरोध करने पर बाइक चालक ने कार चालक की पिटाई कर दी और जबरन कार लेकर भागने लगा. बी टेक द्वितीय वर्ष का छात्र अंकुर सह कार चालक ने जुबिली पार्क गेट (स्टेडियम जाने के रास्ते) के पास […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुबिली पार्क के पास स्टंट के दौरान बाइक पास खड़ी कार से टकरा गयी. इसका विरोध करने पर बाइक चालक ने कार चालक की पिटाई कर दी और जबरन कार लेकर भागने लगा. बी टेक द्वितीय वर्ष का छात्र अंकुर सह कार चालक ने जुबिली पार्क गेट (स्टेडियम जाने के रास्ते) के पास हैंडब्रेक खींच कर कार रोक दी. इसके बाद मदद के लिए शोर मचाने लगा. यह सुनकर आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने कार से उतारकर बाइक चालक व उसके मित्र की पिटाई कर दी. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची. दोनों को पकड़कर थाना ले गयी. बिष्टुपुर थाना में बिरसानगर निवासी अंकुर सिंह के बयान पर बाइकर सदाब हासमी (आजादनगर वारिस कॉलोनी) और मो सदाब समेत एक अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 279, 427, 341, 323, 307, 379/ 34 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया और बाइक जब्त कर लिया है. ———-दोस्त के साथ घुमने गया था अंकुरअंकुर ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे वह अपनी कार से चिल्ड्रेन पार्क दोस्त के साथ घुमने गया था. वह कार घुमा रहा था. इस बीच स्टंट कर रहे युवक की बाइक उसकी कार से टकरायी. उसने विरोध किया, तो युवक ने फोन कर अन्य साथियों को बुला लिया और उसकी पिटाई कर दी. युवक जबरन उसकी कार में घुस गया और कार लेकर जुबिली पार्क से बाहर तेजी से भागने लगा. ——-कोटस्टंट के दौरान कार से बाइक टकरायी. विरोध करने पर कार समेत युवक को लेकर भागने का प्रयास किया. सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे पकड़ लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है. – जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बिष्टुपुर.
