आर्य समाज में वेद विज्ञान कथा का दूसरा दिन
हेडिंग::: कर्म व भगवान पर भरोसा करें (फोटो : मनमोहन.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची के ताप्ति रोड स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल परिसर में आर्य समाज द्वारा आयोजित वेद विज्ञान कथा के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह देवयज्ञ के साथ हुई. तत्पश्चात भजन व वेदकथा के दो सत्र हुए. पहले सत्र के बाद दूसरे सत्र में वैदिक प्रवक्ता डॉ […]
हेडिंग::: कर्म व भगवान पर भरोसा करें (फोटो : मनमोहन.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची के ताप्ति रोड स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल परिसर में आर्य समाज द्वारा आयोजित वेद विज्ञान कथा के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह देवयज्ञ के साथ हुई. तत्पश्चात भजन व वेदकथा के दो सत्र हुए. पहले सत्र के बाद दूसरे सत्र में वैदिक प्रवक्ता डॉ राजू वैज्ञानिक ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. छात्र-छात्राओं को डॉ राजू वैज्ञानिक ने कथा को जोड़ते हुए सफल जीवन जीने के गुर बताये. उन्होंने कहा कि जीवन में हतोत्साह अथवा हताशा से हमेशा दूर रहें. चिंतनमुक्त, कठिन परिश्रम, भगवान और कर्म पर भरोसा जीवन को खुशहाल बनाता है. संध्या सत्र में साधकों को उन्होंने यह बताया कि भगवान के आश्रम में क्यों जाना चाहिए. भगवान ही सबसे अच्छा मित्र, चिंतक व निर्णायक हैं. कथा के पश्चात वैदिक भजनोपदेशक सुभाष चंद्र शास्त्री के सान्निध्य में साधकों ने भजन-कीतर्न किये. शनिवार को वेद विज्ञान कथा का तीसरा व अंतिम दिन है. इस दिन साधकों के अलावा विशेष सत्र में भारतीय मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राएं वेद विज्ञान कथा से अवगत होंगे. ऋषि प्रसाद के साथ कथा का समापन होगा. इस आयोजन में प्रेसिडेंट आरएन शर्मा, प्रेम सागर, ट्रस्टी देवेंद्र चतरथ, राजेंद्र पाल जग्गी, राजेंद्र सचदेव, योगेश मल्होत्रा समेत सभी सदस्य व साधक शामिल हो रहे हैं.
