24 जून को जारी होगा जेइइ मेन का ऑल इंडिया रैंक

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में काउंसिलिंग के तरीके में बदलाव किया गया है. इस बार एनआइटी और आइआइटी में दाखिले के लिए अलग-अलग काउंसिलिंग नहीं होगी. अब काउंसिलिंग साथ में होगी. इसके लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन एडवाइजरी का गठन किया गया है. यह घोषणा सीबीएसइ की ओर से की गयी है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:04 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में काउंसिलिंग के तरीके में बदलाव किया गया है. इस बार एनआइटी और आइआइटी में दाखिले के लिए अलग-अलग काउंसिलिंग नहीं होगी. अब काउंसिलिंग साथ में होगी. इसके लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन एडवाइजरी का गठन किया गया है. यह घोषणा सीबीएसइ की ओर से की गयी है. साथ ही यह भी तय कर दिया गया है कि 24 जून को ही जेइइ मेन की ऑल इंडिया रैंकिंग जारी होगी. हालांकि पूर्व में जेइइ मेन की रैंकिंग सात जुलाई को जारी होना तय किया गया था. संयुक्त काउंसिलिंग 25 जून से जेइइ मेन के रैंक जारी होने के साथ ही 25 जून से संयुक्त काउंसिलिंग शुरू होगी. आइआइटी बांबे और एनआइटी पटना को काउंसिलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस बार पहले की तरह ऑन स्पॉट राउंड के तहत सीटें नहीं भरी जायेंगी. इससे परीक्षार्थियों को यह फायदा होगा कि उन्हें आइआइटी या फिर एनआइटी के लिए अलग-अलग काउंसिलिंग से होकर गुजरना नहीं पड़ेगा. वे एक काउंसिलिंग में ही तीन च्वाइस फाइलिंग करेंगे. इसके आधार पर ही उन्हें इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला दिया जायेगा. देश में 20 आइआइटी, एक आइएसएम धनबाद, 31 एनआइटी, 16 ट्रिपल आइटी, 18 एसएफइ के कुल 33,365 सीटों का आवंटन संयुक्त रूप से होना है. 16 जुलाई से पहले चरण की काउंसिलिंग संपन्न हो जायेगी. एनआइटी और ट्रिपल आइटी का सत्र 23 जुलाई से शुरू होने की संभावना है. —-किस संस्थान में कितनी सीटें आइआइटी : 10,006 एनआइटी : 17,390आइआइटी : 2228केंद्र व राज्य संपोषित संस्थान : 3741