बेहतर छऊ नृत्य करने वाले कलाकार पुरस्कृत
नकटी : मासांत पर्व पर दो दिवसीय मेला का समापनफोटो16 सीकेपी 50 – छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार.16 सीकेपी 51 – वुगी-बुगी डांसका उद्घाटन करते मुखिया मिथुन गागराई.प्रतिनिधि, बंदगांवनकटी बाजार परिसर में मासांत पर्व के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. मेेले में छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंगलवार को […]
नकटी : मासांत पर्व पर दो दिवसीय मेला का समापनफोटो16 सीकेपी 50 – छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार.16 सीकेपी 51 – वुगी-बुगी डांसका उद्घाटन करते मुखिया मिथुन गागराई.प्रतिनिधि, बंदगांवनकटी बाजार परिसर में मासांत पर्व के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. मेेले में छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंगलवार को मेला के समापन समारोह का आयजोन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया मिथुन गागराई एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई उपस्थित थे. छऊ नृत्य प्रतियोगिता में नकटी, ऊपर टोला व नीचे टोला के स्थानीय कलाकारों विभिन्न पौराणिक कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत पेश किया. प्रतियोगिता में बेहतर छऊ नृत्य का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को मुखिया मिथुन गागराई ने पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान छऊ नृत्य है. झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई ने कहा कि यहां के छऊ नृत्य कलाकारों को अगर सरकार मौका देती है तो वे अपने राज्य का नाम देश-विदेश में रोशन कर सकते हैं. मुखिया श्री गागराई ने वुगी-बुगी कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वुगी-बुगी डांस कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से लालू महतो, जुगल पान, रामू महतो का विशेष योगदान रहा.
