तत्काल : समय बदला, लेकिन सहूलियत नहीं
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरयात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से तत्काल टिकट बुकिंग नये समय पर हुई. हालांकि इसका कुछ खास असर नहीं देखा गया. जानकारी के मुताबिक सुबह दस बजे एसी श्रेणी के लिए तत्काल टिकट बुकिंग काउंटर खुलते ही तीन मिनट में बर्थ फुल हो गयी, जबकि स्लीपर श्रेणी के लिए सुबह ग्यारह बजे […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरयात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से तत्काल टिकट बुकिंग नये समय पर हुई. हालांकि इसका कुछ खास असर नहीं देखा गया. जानकारी के मुताबिक सुबह दस बजे एसी श्रेणी के लिए तत्काल टिकट बुकिंग काउंटर खुलते ही तीन मिनट में बर्थ फुल हो गयी, जबकि स्लीपर श्रेणी के लिए सुबह ग्यारह बजे काउंटर खुलने के पांच मिनट में बर्र्थ समाप्त हो गया. टाटानगर स्टेशन परिसर स्थित बुकिंग काउंटर पर एसी टिकट की लाइन 10-12 मिनट और स्लीपर की लाइन 15 मिनट में समाप्त हो गयी. दूसरी ओर तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव की जानकारी टाटानगर स्टेशन सहित साकची, बिष्टुपुर, टेल्को व मानगो डाकघर में कई यात्रियों को नहीं थी. इस कारण तड़के तीन-चार बजे से काउंटर के बाहर लाइन लगी हुई थी.इन जगहों के टिकट लिए गये तत्काल कोटे से टाटा से बेंगलुरु, टाटा से चेन्नई, टाटा से काटपाड़ी, टाटा से राजमुंड्री, टाटा से विशाखापत्तनम, टाटा से यशवंतपुर, टाटा से नयी दिल्ली, टाटा से जम्मू, टाटा से अमृतसर, टाटा से जसीडीह, टाटा से आसनसोल, टाटा से पटना, टाटा से छपरा, टाटा से कटिहार, टाटा से मुजफ्फरपुर, टाटा से भागलपुर, टाटा से समस्तीपुर, टाटा से गोरखपुर, टाटा से हावड़ा, टाटा से पुरी, टाटा से भुवनेश्वर आदि के लिए अधिक टिकट लिये गये.
