रेल कर्मियों का रात्रिकालीन भत्ता बढ़ा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे में रात्रि ड्यूटी करने वाले रेलकर्मियों का रात्रिकालीन भत्ता बढ़ गया है. इसके तहत वर्जित, गहन और निरंतर सहित अनिवार्य श्रेणी के रेलकर्मियों को बढ़ा हुआ रात्रिकालीन भत्ता जनवरी 2015 से मिलेगा. भत्ते की राशि अगले माह के वेतन मंे एरियर के साथ भुगतान की जायेगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे में रात्रि ड्यूटी करने वाले रेलकर्मियों का रात्रिकालीन भत्ता बढ़ गया है. इसके तहत वर्जित, गहन और निरंतर सहित अनिवार्य श्रेणी के रेलकर्मियों को बढ़ा हुआ रात्रिकालीन भत्ता जनवरी 2015 से मिलेगा. भत्ते की राशि अगले माह के वेतन मंे एरियर के साथ भुगतान की जायेगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के निदेशक के शंकर ने दपू रेलवे के जीएम समेत सभी जोनल के जीएम को नया सर्कुलर भेजा है.वर्जित, गहन, निरंतर श्रेणी के काम अनिवार्य कार्यग्रेड पेनया भत्ता (प्रतिदिन)नया भत्ता (प्रतिदिन)130071.75 रुपये47.85 रुपये140072.70 रुपये48.45 रुपये160074.70 रुपये49.80 रुपये165075.20 रुपये50.15 रुपये1800143.65 रुपये95.75 रुपये1900144.65 रुपये96.45 रुपये2000145.65 रुपये97.10 रुपये2400149.60 रुपये99.75 रुपये2800153.55 रुपये102.35 रुपये4200260.00 रुपये173.35 रुपये4600 264.00 रुपये176.00 रुपये
