देश के 56 गांवों का विकास करेगी टाटा पावर

जमशेदपुर. टाटा पावर ने घोषणा की है कि कंपनी देश के 56 गांवों का चरणबद्ध तरीके से विकास करेगी. मॉडल विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत तीन चरणों में गांवों का विकास किया जायेगा. पहले चरण 2015-17 में 10 गांव, दूसरे चरण 2017-19 में 23 गांव व तीसरे चरण 2019-22 में 23 गांव का विकास व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर. टाटा पावर ने घोषणा की है कि कंपनी देश के 56 गांवों का चरणबद्ध तरीके से विकास करेगी. मॉडल विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत तीन चरणों में गांवों का विकास किया जायेगा. पहले चरण 2015-17 में 10 गांव, दूसरे चरण 2017-19 में 23 गांव व तीसरे चरण 2019-22 में 23 गांव का विकास व वहां रहने वाले समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जायेगा. प्रस्तावित सूची में मुंद्रा, मैथन, ट्रॉम्बे, धारावी, कलिंगा नगर, मावल, हल्दिया व जोजोबेड़ा के पड़ोस के गांव हैं. टाटा पावर के सीइओ सह प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा कि टाटा पावर के संस्थापक जमशेदजी टाटा की धरोहर को ही आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. टाटा पावर के सीओओ अशोक सेठी ने कहा कि टाटा पावर प्रखंडों के लोकेशन लीडर ही सबसे महत्वपूर्ण लोग हैं जो इन कार्यक्रमों को चलाते हैं.