मई में सवा करोड़ का तीन टेंडर भरा था विजय ने

जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के मुताबिक 4 मई 2015 को विजय पांडेय ने 50 लाख रुपये में टाटानगर स्टेशन मरम्मत का जोनल टेंडर डाला था. वहीं टाटानगर रेलवे कॉलोनी में पाइप बिछाने में 38 लाख का टेंडर और सिनी एरिया में रेलवे के अन्य काम के लिए 25-30 लाख रुपये का टेंडर डाला था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 10:05 PM

जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के मुताबिक 4 मई 2015 को विजय पांडेय ने 50 लाख रुपये में टाटानगर स्टेशन मरम्मत का जोनल टेंडर डाला था. वहीं टाटानगर रेलवे कॉलोनी में पाइप बिछाने में 38 लाख का टेंडर और सिनी एरिया में रेलवे के अन्य काम के लिए 25-30 लाख रुपये का टेंडर डाला था. तीनों काम के लिए टेंडर पहली जुलाई 2015 को खुलना था. गौरतलब हो कि 2011-12 में रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय ने टाटा स्टेशन जोनल में बड़ा काम लिया था. काम अधूरा छोड़ने पर रेलवे ने 10 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया था. वर्जन—-टाटा स्टेशन जोनल वर्क समेत अन्य काम के लिए मेसर्स अभिजीत ट्रेवेल्स के नाम से विजय पांडेय ने मई में टेंडर डाला है. टेंडर पहली जुलाई को खुलना है. उनके साथ किसी की प्रतिद्वंद्विता के विषय में कुछ मालूम नहीं है. – एसके दास, एडीइएन-1 टाटानगर, रेलवे.