स्क्रैप चोरी फरार दो आरोप गिरफ्तार

फोटो8 नोवा 1 – गैस कटर सिलिंडर के साथ गिरफ्तार आरोपी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीस्क्रैप चोरी के आरोपी राजेंद्र बलमुचु व गोदरो बलमुचु को पदापहाड़ के मुंडासाई से नोवामुंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से स्कै्रप काटने के इस्तेमाल में लाया जाने वाला गैस कटर जब्त किया गया है. इससे पूर्व राजेश नायक उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 6:05 PM

फोटो8 नोवा 1 – गैस कटर सिलिंडर के साथ गिरफ्तार आरोपी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीस्क्रैप चोरी के आरोपी राजेंद्र बलमुचु व गोदरो बलमुचु को पदापहाड़ के मुंडासाई से नोवामुंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से स्कै्रप काटने के इस्तेमाल में लाया जाने वाला गैस कटर जब्त किया गया है. इससे पूर्व राजेश नायक उर्फ फेना तथा गाड़ी चालक मकसूद आलम को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. घटना 21 मई की है. पदापहाड़ में गैस कटर से स्क्रैप कटाई कर पिकअप वैन में लाद कर ओडि़शा के जोड़ा ले जाया जा रहा था. इस क्रम में नोवामुंडी पुलिस ने छापामारी कर अवैध स्क्रैप लदा वैन जब्त कर लिया था.