पटमदा में कुड़मीसमाज की बैठक में कई निर्णय हुए

फोटो: पटमदा प्रतिनिधि, पटमदापटमदा के कुड़मी समाजसेवा सदन परिसर में रविवार को क्षितीश महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में सामाजिक संगठनों की मजबूती, भाषा संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर प्रखंड के वरीय नेता फणीभूषण महतो ने कहा कि जब तक कुड़मी जाति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:04 PM

फोटो: पटमदा प्रतिनिधि, पटमदापटमदा के कुड़मी समाजसेवा सदन परिसर में रविवार को क्षितीश महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में सामाजिक संगठनों की मजबूती, भाषा संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर प्रखंड के वरीय नेता फणीभूषण महतो ने कहा कि जब तक कुड़मी जाति को आदिवासी सूची में सरकार शामिल नहीं करती है, तब तक समाज का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सोनारी, कदमा, उलियान आदि जगहों में बसे कुड़मी लोगों का सर्वे करके जो टीआरआइ रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गयी है, वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि पटमदा, बोड़ाम आदि सुदूर देहात में बसे कुड़मी लोगों का सर्वे करके स्थिति का पता लगाना होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए उपायुक्त कार्यालय, राजभवन घेराव तथा जरूरत पड़े तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया जायेगा. बैठक के पहले स्व. सुधीर महतो के भाई सुशील महतो के असामयिक मौत पर दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. बैठक में मुख्य रूप से सुभाष चंद्र महतो, हेमंत महतो, पूर्णचंद्र महतो, श्यामापद महतो, जयराम महतो, अवतारण महतो, फणीभूषण महतो, प्रकाश महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.