जेपी उद्यान में हो रहा ड्रग्स का सेवन

आदित्यपुर. जय प्रकाश उद्यान में लोग नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. नशा करने वाले लोगों के लिये उद्यान उपयुक्त स्थान साबित हो रहा है. उद्यान में प्रात: भ्रमण करने के लिये आने वाले कुछ लोगों ने बताया कि यहां उन्हें कई बार फोर्टविन इंजेक्शन के खाली एंपुल भी मिलते हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:04 PM

आदित्यपुर. जय प्रकाश उद्यान में लोग नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. नशा करने वाले लोगों के लिये उद्यान उपयुक्त स्थान साबित हो रहा है. उद्यान में प्रात: भ्रमण करने के लिये आने वाले कुछ लोगों ने बताया कि यहां उन्हें कई बार फोर्टविन इंजेक्शन के खाली एंपुल भी मिलते हैं.