परसुडीह : समुचित बिजली आपूर्ति की मांग

जमशेदपुर. परसुडीह-शंकरपुर जन विकास केंद्र का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली की समस्या को लेकर शनिवार को कार्यपालक अभियंता से मिला. बस्तीवासियों ने मांग की कि परसुडीह, शंकरपुर, सोपोडेरा व सरजामदा क्षेत्र में समुचित बिजली की आपूर्ति की जाये. केंद्र के सचिव सुशील खालको ने बताया कि क्षेत्र के लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 10:05 PM

जमशेदपुर. परसुडीह-शंकरपुर जन विकास केंद्र का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली की समस्या को लेकर शनिवार को कार्यपालक अभियंता से मिला. बस्तीवासियों ने मांग की कि परसुडीह, शंकरपुर, सोपोडेरा व सरजामदा क्षेत्र में समुचित बिजली की आपूर्ति की जाये. केंद्र के सचिव सुशील खालको ने बताया कि क्षेत्र के लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. दिन में बिजली की आंख मचौनी का खेल जारी है. शाम में भी हालत वही रहती है. प्रतिनिधिमंडल में बीरआर महतो, अरुप बनर्जी, संतोष बर्मा, काजल भौमिक, गुड्डू व अन्य लोग शामिल थे.