मानगो से मैगी का सैंपल जब्त, होगी जांच
फ्लैग- तीन सदस्यीय टीम ने शहर के कई दुकानों में की जांच संवाददाता, जमशेदपुर देश भर में मैगी (नूडल्स) की गुणवत्ता पर उठे सवाल के बाद राज्य सरकार ने भी इसकी जांच का निर्णय लिया है. इसके तहत गुरुवार को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्रीराम इंटरप्राइजेज से मैगी के दो सैंपल लिया गया. इसे […]
फ्लैग- तीन सदस्यीय टीम ने शहर के कई दुकानों में की जांच संवाददाता, जमशेदपुर देश भर में मैगी (नूडल्स) की गुणवत्ता पर उठे सवाल के बाद राज्य सरकार ने भी इसकी जांच का निर्णय लिया है. इसके तहत गुरुवार को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्रीराम इंटरप्राइजेज से मैगी के दो सैंपल लिया गया. इसे रांची के नामकुम स्थित फूड सेफ्टी विभाग के लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा. टीम के प्रमुख जुगसलाई (एमओआइसी) के प्रभारी डॉ.पीएन तिवारी ने बताया कि जांच में गड़बड़ी मिलने पर बिक्री पर रोक लग सकती है. स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को मानगो, साकची क्षेत्र के कई दुकानों में जांच की. हालांकि टीम को सिर्फ एक ही जगह मैगी मिली. डॉ. पीएन तिवारी ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर मैगी की जांच की जा रही है. जिस दुकान में मैगी का पॉकेट मिल रहा है, उसे जब्त कर जांच के लिए भेजा जा रहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा.एसके झा ने बताया कि जिले में भी मैगी की जांच की जा रही है. टीम में जुगसलाई (एमओआइसी) के प्रभारी डॉ.पीएन तिवारी, फूड सेफ्टी विभाग के आदेशपाल नरेश एवं प्रद्युमन शामिल थे. क्या है मामला गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में हुई जांच में मैगी में शीशा का मात्रा मिला है. विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार मैगी के अत्यधिक सेवन से किडनी व हड्डी को नुकसान पहुंचता है. यह विशेषकर बच्चों के लिए काफी नुकसानदेह होता है.
