नटवरलाल सुखलाल एंड ब्रदर्स का वेडिंग उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह फोटो नटवरलाल के नाम से है
जमशेदपुर. बिष्टुपुर मेन रोड स्थित नटराज मेंसन में नटवरलाल सुखलाल एंड ब्रदर्स में वेडिंग उत्सव मना रहा है. 10 जून तक चलने वाले इस उत्सव को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उत्सव में विभिन्न उत्पादों पर ग्राहक को छूट भी दी जा रही है. इसका अंतिम एक सप्ताह बाकी है. शोरूम में कई […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर मेन रोड स्थित नटराज मेंसन में नटवरलाल सुखलाल एंड ब्रदर्स में वेडिंग उत्सव मना रहा है. 10 जून तक चलने वाले इस उत्सव को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उत्सव में विभिन्न उत्पादों पर ग्राहक को छूट भी दी जा रही है. इसका अंतिम एक सप्ताह बाकी है. शोरूम में कई नयी डिजाइन एवं डायमंड व गोल्ड ज्वेलरी की अत्याधुनिक डिजाइन व लंबी रेंज उपलब्ध है. इस अवसर पर ब्रांडेड डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत व सोने की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 251 रुपया प्रतिग्राम से छूट शुरू है. इसके साथ डायमंड एवं एंटिक गोल्ड ज्वेलरी, सिल्वर आर्टिकल्स, स्टोन्स, सोने व चांदी के गिफ्ट आइटम्स, जो आइजीआइ एवं डीजीएलए द्वारा प्रमाणित 100 प्रतिशत हॉलमार्क वाले उत्पाद उपलब्ध है. इसकी जानकारी देते हुए नटरवरलाल सुखलाल एंड ब्रदर्स के आशीष वागाडिया, धर्मेश वागाडिया व दिनेश वागाडिया ने संयुक्त रूप से बताया कि जमशेदपुर के ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
