सड़कों पर लगाये जा रहे हैं सौर ऊर्जा उपकरण युक्त साइन, सोलर ट्रैफिक साइन रोकेंगे हादसे

जमशेदपुर: जिले की सड़कों पर सोलर सिस्टम ट्रैफिक साइन लगाया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग की पहल पर इसे आरंभ किया गया है. सड़क के डिवाइडर पर सोलर सिस्टम युक्त ट्रैफिक साइन लगाये जा रहे हैं. ... यह दिन भर सोलर से चार्ज होगा. वहीं रात में जगमगायेगा. यह पूरी तरह एक्सीडेंट प्रुफ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:17 AM
जमशेदपुर: जिले की सड़कों पर सोलर सिस्टम ट्रैफिक साइन लगाया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग की पहल पर इसे आरंभ किया गया है. सड़क के डिवाइडर पर सोलर सिस्टम युक्त ट्रैफिक साइन लगाये जा रहे हैं.

यह दिन भर सोलर से चार्ज होगा. वहीं रात में जगमगायेगा. यह पूरी तरह एक्सीडेंट प्रुफ है. इस उपकरण पर भारी वाहन चढ़ जाये, तो क्षति नहीं पहुंचेगी. जिले में सड़क दुर्घटना कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके लिए संवेदकों को ट्रेनिंग भी दी जायेगी.

सुरक्षा के लिए सोलर सिस्टम कारगर : कार्यपालक अभियंता. कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार राणा ने बताया कि सड़क की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि नये सोलर सिस्टम को विकसित किया जाये. इस सिस्टम के लागू होने से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.