टेल्को थाना प्रभारी की प्रोन्नति की होगी मांग
भोजपुरी नवचेतना मंच की बैठकव्यंग्यात्मक विरोध के तहत चलेगा अभियानजमशेदपुर : सामाजिक संस्था भोजपुरी नवचेतना मंच की गोलमुरी जॉगर्स पार्क में रविवार संध्या आयोजित एक बैठक में अविनाश सिंह को मंच की महानगर कमेटी का संरक्षक मनोनीत किया गया. बाद में नव मनोनीत संरक्षक श्री सिंह ने मंच द्वारा संचालित शिक्षा क्रांति अभियान को मजबूत […]
भोजपुरी नवचेतना मंच की बैठकव्यंग्यात्मक विरोध के तहत चलेगा अभियानजमशेदपुर : सामाजिक संस्था भोजपुरी नवचेतना मंच की गोलमुरी जॉगर्स पार्क में रविवार संध्या आयोजित एक बैठक में अविनाश सिंह को मंच की महानगर कमेटी का संरक्षक मनोनीत किया गया. बाद में नव मनोनीत संरक्षक श्री सिंह ने मंच द्वारा संचालित शिक्षा क्रांति अभियान को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंच का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही वरीय पुलिस अधीक्षक से मिल कर टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय को प्रोन्नत करने की मांग करेगा. उन्होंने बताया कि इसमें एक व्यंग्यात्मक विरोध होगा, जिसमें गुलमोहर स्कूल की प्राचार्या द्वारा अभिभावकों से डोनेशन मांगने, धक्का-मुक्की , छेड़खानी व अभद्र व्यवहार के आरोप में एक साल पूर्व प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किये जाने के बाद भी उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए टेल्को के दबंग थानेदार प्रोन्नति के हकदार हैं. बैठक में अप्पू तिवारी, भोला सिंह, धीरज गुप्ता, रंजीत पांडेय, अंकित आनंद, कुमारेश उपाध्याय, सागर तिवारी, सुमित, गौरव सिंह आदि अनेकलोग उपस्थित थे.
