आज से महंगा हो जायेगा एसी ट्रेन का किराया
14 फीसदी लगेगा सर्विस टैक्स, अबतक 12.50 फीसदी टैक्स दे रहे थे यात्रीवरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार रात बारह बजे से बढ़ा हुआ 14 फीसदी सर्विस टैक्स लागू हो गया. अब ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने पर लोगों को .5 फीसदी किराया ज्यादा देना होगा. हालांकि, अबतक यात्री 12.50 फीसदी टैक्स दे रहे थे. फर्स्ट […]
14 फीसदी लगेगा सर्विस टैक्स, अबतक 12.50 फीसदी टैक्स दे रहे थे यात्रीवरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार रात बारह बजे से बढ़ा हुआ 14 फीसदी सर्विस टैक्स लागू हो गया. अब ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने पर लोगों को .5 फीसदी किराया ज्यादा देना होगा. हालांकि, अबतक यात्री 12.50 फीसदी टैक्स दे रहे थे. फर्स्ट क्लास एसी में .5 फीसदी सर्विस टैक्स के कारण एक हजार रुपये के किराये में दस रुपये की बढ़ोतरी होगी. इस संबंध में चक्रधरपुर के सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाला ने बताया कि पहली जून से सर्विस टैक्स 14 फीसदी लागू होगा. उन्होंने बताया कि किराया बढ़ोतरी के साथ-साथ डोरमेट्री, खान-पान समेत यात्रियों को दी जा रही सर्विस पर यह सर्विस टैक्स वसूल किया जायेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ट्रैफिक कॉमर्शियल के निदेशक डॉ एसके अहिरवार ने सरकार के आदेश की जानकारी देने के साथ ही उनके अनुपालन के लिए कॉमर्शिलय विभाग से विधिवत एक आदेश जारी किया गया है.(फर्स्ट क्लास श्रेणी का किराया)साउथ बिहार एक्सप्रेस टाटा से पटनापहले अबफर्स्ट क्लास1840 रुपये1850 रुपयेटाटा से देवघरफर्स्ट क्लास10501056 रुपये——————राजधानी एक्सप्रेसटाटानगर से दिल्ली45254548 रुपयेटाटा से भुवनेश्वर22702282 रुपये———-एसी डोरमेटरी का किरायापहले 300 रुपये 24 घंटे के लिए 200 रुपये 12 घंटे के लिएअब302 रुपये 24 घंटे के लिए201 रुपये 12 घंटे के लिए
