फ्लाइंग स्क्वायड ने दो को पकड़ा, निष्कासित

-निष्कासित परीक्षार्थी बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी केपरीक्षा केंद्र : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबी.टेक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को फ्लाइंग स्क्वायड (उड़नदस्ता) ने कदाचार करते दो परीक्षार्थियों को पकड़ा. उन्हें निष्कासित कर दिया गया. दोनों बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी हैं. ज्ञात हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

-निष्कासित परीक्षार्थी बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी केपरीक्षा केंद्र : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबी.टेक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को फ्लाइंग स्क्वायड (उड़नदस्ता) ने कदाचार करते दो परीक्षार्थियों को पकड़ा. उन्हें निष्कासित कर दिया गया. दोनों बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी हैं. ज्ञात हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से इंजीनियरिंग की परीक्षा ली जा रही है. जिसमें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां बी.टेक प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. शनिवार को थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा थी. दोपहर में कोल्हान विश्वविद्यालय का तीन सदस्यीय उड़नदस्ता पहुंचा, जिसने कदाचार करते दो परीक्षार्थियों को पकड़ा. इस केंद्र पर तीनों सेमेस्टर की परीक्षा में अब तक दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये जा चुके हैं. इनमें शहर के आसपास स्थित तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल हैं.