सड़क के बीचो-बीच खड़ा रहा पानी का टैंकर

फोटो26 केबीआर 3 – सड़क के बीचो बीच खड़ा टैंकर.संवाददाता, किरीबुरूपिछले 40 घंटे से तालाब मोड़ के पास सेल का पानी टैंकर सड़क के बीचो-बीच खराब हालत में खड़ा है. जिसे अब तक नहीं हटाया गया. जिस कारण आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मोड़ होने की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:04 PM

फोटो26 केबीआर 3 – सड़क के बीचो बीच खड़ा टैंकर.संवाददाता, किरीबुरूपिछले 40 घंटे से तालाब मोड़ के पास सेल का पानी टैंकर सड़क के बीचो-बीच खराब हालत में खड़ा है. जिसे अब तक नहीं हटाया गया. जिस कारण आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मोड़ होने की वजह से दुर्घटना की भी संभावना बनी रह रही है. ज्ञात हो कि इसी मार्ग से होकर खदान के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी निरंतर गुजरते हैं. इसके बावजूद उक्त वाहन को अब तक सड़क से हटाया नहीं जा सका है.