नक्सली बंद : लौहांचल में 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित

फोटो25 केबीआर 1 – बंद के दौरान खड़ी यात्री बसें.संवाददाता, किरीबुरूमहिला नक्सली सरिता गंझू की पुलिस मुठभेड़ में मौत के खिलाफ माओवादियों के बंद का मिला-जुला असर सारंडा एवं लौहांचल क्षेत्र में देखने को मिला. बंद की वजह से क्षेत्र के तमाम प्राइवेट खदान व क्रशरों में उत्पादन एवं माल ढुलाई का कार्य ठप रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:05 PM

फोटो25 केबीआर 1 – बंद के दौरान खड़ी यात्री बसें.संवाददाता, किरीबुरूमहिला नक्सली सरिता गंझू की पुलिस मुठभेड़ में मौत के खिलाफ माओवादियों के बंद का मिला-जुला असर सारंडा एवं लौहांचल क्षेत्र में देखने को मिला. बंद की वजह से क्षेत्र के तमाम प्राइवेट खदान व क्रशरों में उत्पादन एवं माल ढुलाई का कार्य ठप रहा. लंबी दूरी के यात्री वाहन नहीं चले. जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बंद के दौरान शहर की दुकानें खुली रही एवं छोटे वाहनों का परिचालन जारी रहा. बंद के मद्देनजर झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के जवान तमाम संवेदनशील स्थानों पर गश्त करते रहे. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. बंद की वजह से लौहांचल में लगभग 10 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. बंद से सबसे अधिक प्रभावित दैनिक मजदूर व गरीब रहे है.