गरीबों को उजाड़कर न हो सड़क चौड़ीकरण : झामुमो (ऋषि-40)
कदमा के फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़े जाने के विरोध में झामुमो का जुस्को कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने जुस्को प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर कहा कि पार्टी सड़क चौड़ीकरण के विरोध में नहीं है, लेकिन गरीबों को उजाड़कर चौड़ीकरण होने का विरोध किया जायेगा. कदमा गणेश पूजा मैदान से […]
कदमा के फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़े जाने के विरोध में झामुमो का जुस्को कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने जुस्को प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर कहा कि पार्टी सड़क चौड़ीकरण के विरोध में नहीं है, लेकिन गरीबों को उजाड़कर चौड़ीकरण होने का विरोध किया जायेगा. कदमा गणेश पूजा मैदान से जिस तरह 20-25 फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ा गया है वह एक साजिश का हिस्सा है. वे दुकानदार वषार्ें से वहां दुकान लगाकर अपना गुजर बसर कर रहे थे. जुस्को द्वारा फुटपाथ तोड़े जाने के बाद उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. झामुमो मांग करता है कि जल्द से जल्द फुटपाथ दुकानदारों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, अन्यथा पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी. इससे पहले झामुमो नेताओं ने शुक्रवार को जुस्को कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करनेवालों में जिला सचिव लालटू महतो, बाबर खान, सुनील कुमार महतो, रोड़ेया सोरेन, कालू गोराई, राजू गिरी, मोहन कर्मकार, प्रतीम हेंब्रम, गोपाल महतो, सागेन पूर्ति, गुरमीत सिंह गिल, अजय रजक, सुलेमान, राज लकड़ा, मोहम्मद समद अंसारी, नांटू सरकार के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.
