राज्य में खुलेंगे तीन नये मेडिकल कॉलेज, जुलाई से शुरू होगी प्रक्रिया: स्वास्थ्य मंत्री
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जुलाई के अंत तक हजारीबाग, दुमका और डालटनगंज में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया हो जायेगी. बहरागोड़ा प्रखंड के एक गांव में एक दिन- रात गुजारने के लिए जमशेदपुर परिसदन पहुंचे श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे बहरागोड़ा जा रहे हैं. […]
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जुलाई के अंत तक हजारीबाग, दुमका और डालटनगंज में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया हो जायेगी. बहरागोड़ा प्रखंड के एक गांव में एक दिन- रात गुजारने के लिए जमशेदपुर परिसदन पहुंचे श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे बहरागोड़ा जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में पूर्व की अपेक्षा सुधार हुआ है. वे कमियों को दूर करने में लगे हुए हैं. एमसीआइ की अनुशंसा पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज की सीट घटा कर 50 कर दी गयी थी, जिसे सरकार के प्रयास से सौ करा लिया गया है. आगे कहा कि एमजीएम अस्पताल में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दो-तीन माह में रिक्त पदों को भर दिया जायेगा. एमपीडब्ल्यू( मल्टी पर्पस वर्कर) को आठ माह से वेतन नहीं मिलने के मुद्दे पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि व्यवस्था सुधारने में समय लगता है. इसके लिए नियमावली बनायी जा रही है. मंत्री ने कहा कि फंड की कमी के कारण ममता वाहन बंद हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ममता वाहन के लिए 50 प्रतिशत देती थी, जो अब नहीं मिल रहा है जिसके कारण उसे चलाने में दिक्कत हो रही है. सरकार के कार्यकाल पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि साढ़े तीन माह के कार्यकाल में जो व्यवस्था पटरी से उतर गयी थी, उसमें 50 प्रतिशत सुधार हुआ है.
