आइएएस बनना चाहता है सुंदर साव (फोटो : हैरी)

– करीम सिटी कॉलेज के छात्र को इंटर आर्ट्स में मिले 337 अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरइंटर आर्ट्स में करीम सिटी कॉलेज का थर्ड टॉपर सुंदर साव आइएएस अधिकारी बनना चाहता है. वर्ष 2013 में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के बाद भी सुंदर ने इंटर में आर्ट्स लिया. इसकी वजह वह घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 10:04 PM

– करीम सिटी कॉलेज के छात्र को इंटर आर्ट्स में मिले 337 अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरइंटर आर्ट्स में करीम सिटी कॉलेज का थर्ड टॉपर सुंदर साव आइएएस अधिकारी बनना चाहता है. वर्ष 2013 में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के बाद भी सुंदर ने इंटर में आर्ट्स लिया. इसकी वजह वह घर की माली हालत बताता है. मानगो के शंकोसाई रोड नं.-5 निवासी सुंदर के पिता रामेश्वर साव साकची बस स्टैंड के पास ठेला लगा कर जूस बेचते हैं. मां सीता देवी गृहिणी हैं. तीन भाइयों में सुंदर सबसे छोटा है. उसने बताया कि साइंस की पढ़ाई में अधिक खर्च है. इस कारण उसने आर्ट्स ले लिया. इंटर की परीक्षा में उसे इंगलिश में सर्वाधिक 77 अंक मिले हैं. अब वह भूगोल ऑनर्स के साथ स्नातक की पढ़ाई करेगा. उसके बाद सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करेगा. सुंदर के पिता रामेश्वर साव ने बताया कि सुंदर से बड़े उनके दो बेटों में एक सिलाई मिस्त्री व दूसरा टेंपो चालक है. सुंदर को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे.