नकटी में झारखंड आंदोलनकारी की बैठक संपन्न
फोटो19 सीकेपी 50.प्रतिनिधि, बंदगांवनकटी पंचायत भवन परिसर में झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक झारखंड आंदोलनकारी सुखदेव हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में श्री हेंब्रम ने कहा कि चाईबासा के नोडल पदाधिकारी की लापरवाही के कारण ही आज तक सत्यापित किया गया फॉर्म रांची भेजा नहीं गया. अगर 30 मई तक नोडल पदाधिकारी झारखंड आंदोलनकारियों […]
फोटो19 सीकेपी 50.प्रतिनिधि, बंदगांवनकटी पंचायत भवन परिसर में झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक झारखंड आंदोलनकारी सुखदेव हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में श्री हेंब्रम ने कहा कि चाईबासा के नोडल पदाधिकारी की लापरवाही के कारण ही आज तक सत्यापित किया गया फॉर्म रांची भेजा नहीं गया. अगर 30 मई तक नोडल पदाधिकारी झारखंड आंदोलनकारियों का फॉर्म सत्यापित कर रांची नहीं भेजता है तो चाईबासा में सभी आंदोलनकारी नोडल पदाधिकारी का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस है. उस दिन झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम का प्रारंभ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब नोडल पदाधिकारी सत्यापन ही नहीं करेगा तो आंदोलनकारियों का हक कैसे प्राप्त होगा. झामुमो नता सह आंदोलनकारी श्याम गागराई ने कहा कि थाना तथा ब्लॉक में झारखंड आंदोलनकारी का सत्यापन हो चुका है. अब जिला अपना कार्य करें. बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार नियोजन नीति लागू करें. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके. जिन लोगों का वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास नहीं बना है. उसकी सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया. झारखंड आंदोलनकारी मंच द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से मानसिंह गागराई, बसंत महतो, सिनुराम गागराई, श्याम गागराई, गौरी शंकर गुप्ता, दुबराज समेत अन्य मौजूद थे.
