सबलीज नहीं, मालिकाना हक चाहिए

जमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के खिलाफ लोगों ने मोरचा खोल दिया है. कुछ लोग मालिकाना हक को लेकर परचा बांट रहे हैं. परचा में लिखा गया है कि अभी नहीं, तो कभी नहीं. सब-लीज नहीं मालिकाना हक चाहिए. झूठा आश्वासन नहीं, पूरा अधिकार चाहिए. बताया जाता है कि रघुवर कैंप में कभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के खिलाफ लोगों ने मोरचा खोल दिया है. कुछ लोग मालिकाना हक को लेकर परचा बांट रहे हैं. परचा में लिखा गया है कि अभी नहीं, तो कभी नहीं. सब-लीज नहीं मालिकाना हक चाहिए. झूठा आश्वासन नहीं, पूरा अधिकार चाहिए. बताया जाता है कि रघुवर कैंप में कभी जुड़े रहे लोगों ने यह परचा वार छेड़ दिया है. परचा में रघुवर दास पर हमला बोला गया है. कहा गया है कि इस बार वह व्यक्ति मुख्यमंत्री है, जो हमेशा से मालिकाना हक को लेकर वादा करता रहा है. वादा निभाने का अब समय आया है, तो मालिकाना हक के बजाय सबलीज की बात कही जा रही है. इस वादे के भरोसे पांच बार विध़ायक, चार बार मंत्री और अब मुख्यमंत्री बन चुके हैं. वह अपने वादे को भूल गये हैं. इन लोगों ने बताया है कि अब नहीं होगा, तो कभी नहीं हो सकता है. इसे लेकर सबको एक मंच पर आना होगा.