यूसिल : बेनतीजा रही वार्ता

प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल कर्मियों का लंबित वेतन पुनरीक्षण समझौता को लेकर प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच शनिवार को वार्ता हुई. हालांकि किसी बिंदु पर सहमति नहीं बन पाने के कारण वार्ता बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गयी. वार्ता में तकनीकी निदेशक एसके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक खान एससी भौमिक, महाप्रबंधक कार्मिक सीएस शर्मा, नरेश मिश्रा, पीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल कर्मियों का लंबित वेतन पुनरीक्षण समझौता को लेकर प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच शनिवार को वार्ता हुई. हालांकि किसी बिंदु पर सहमति नहीं बन पाने के कारण वार्ता बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गयी. वार्ता में तकनीकी निदेशक एसके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक खान एससी भौमिक, महाप्रबंधक कार्मिक सीएस शर्मा, नरेश मिश्रा, पीके नायक, डी हांसदा के अलावा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि में राजा राम सिंह, सुनील बेहरा, प्रदीप भकत, सिंगो चाकी, डीपी पांडा, रमेश मांझी, बीएन बास्के, बलीराम यादव, सीएस पंडित आदि शामिल हुए.