चिटिगंदा में आग से झुलस कर तीन व्यक्तियों की मौत

प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला थाना अंतर्गत हुड़ांगदा पंचायत के चिटिगंदा गांव में 29 अप्रैल की रात घर में भीषण आग लग जाने से तीन व्यक्ति बुरी तरह झुलस गये थे. सभी का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान गोलामुंडू (46), व उसकी बेटी की पिछले सप्ताह मौत हो गयी थी. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:05 PM

प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला थाना अंतर्गत हुड़ांगदा पंचायत के चिटिगंदा गांव में 29 अप्रैल की रात घर में भीषण आग लग जाने से तीन व्यक्ति बुरी तरह झुलस गये थे. सभी का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान गोलामुंडू (46), व उसकी बेटी की पिछले सप्ताह मौत हो गयी थी. जबकि पत्नी गुरुवारी मुंडू (40)का शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मालूम रहे कि तीनों अपने घर मे सोये हुए थे. रात्रि में ढिबरी से घर में आग लग गयी थी. जिसे सुबह में गोला मुंडू के पुत्र एवं ग्रामीणों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल टाटा में भरती कराया गया था. घटना की सूचना पाकर विधायक शशिभूषण सामड ने भी इलाज के लिए आर्थिक मदद की थी. मुखिया प्रमिला पूर्ति ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी मदद देने की बात कही.