टाटा मोटर्स : 6 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 6,00,971 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी. मेडिकल सपोर्ट स्कीम की बैठक टाटा मोटर्स के वरीय महाप्रबंधक के मोहन कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 17 आवेदन को स्वीकृत करते हुए 6.00,971 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी. बैठक में के मोहन कुमार, डॉ […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 6,00,971 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी. मेडिकल सपोर्ट स्कीम की बैठक टाटा मोटर्स के वरीय महाप्रबंधक के मोहन कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 17 आवेदन को स्वीकृत करते हुए 6.00,971 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी. बैठक में के मोहन कुमार, डॉ एमएल अली, पीके कौशल, प्रशांत दासगुप्ता, यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष संतोष सिंह व कोषाध्यक्ष शमशेर खान शामिल हुए. इन्हें मिली सहायता राशिसत्येंद्र कुमार सिंह12,147 रुपयेमहेश प्रसाद गुप्ता22,563 रुपयेएम परवेज15,908 रुपयेजीएम चौधरी14,120 रुपयेकमल कुमार शर्मा19,457 रुपयेआरएन शर्मा80,666 रुपयेकुंतल6,866 रुपयेपी शर्मा7,061 रुपयेएसएच परवेज12,930 रुपयेराजेश कुमार1,00,120 रुपयेदीदार सिंह23,950 रुपयेरेखा कुमारी1,02,388 रुपयेएचपी चौधरी 15,879 रुपयेडीके सिंह24,008 रुपयेराजु कुमार83,733 रुपयेसुशील कुमार40,847 रुपयेनवीन सोलंकी 18,321 रुपये
