चाईबासा के लिए आवश्यक देख लें

समझौते के बाद आइटीआइ का खुला ताला15 मई को परिणाम जारी करने का दिया आश्वसन जमशेदपुर. आइटीआइ कॉलेज चाईबासा में सत्र 2012-14 के परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के विरोध में पिछले दो दिनों से विद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था. लेकिन कॉलेज प्रशासन के समझौते के बाद बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:04 PM

समझौते के बाद आइटीआइ का खुला ताला15 मई को परिणाम जारी करने का दिया आश्वसन जमशेदपुर. आइटीआइ कॉलेज चाईबासा में सत्र 2012-14 के परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के विरोध में पिछले दो दिनों से विद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था. लेकिन कॉलेज प्रशासन के समझौते के बाद बुधवार को ताला खोल दिया गया. समझौते के तहत आगामी 15 मई को परिणाम की घोषणा करने का आश्वासन कॉलेज की ओर से विद्यार्थियों को दिया गया है. जिसके बाद विद्यार्थियों ने ताला खोल दिया. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने आइटीआइ कॉलेज के मुख्य गेट का ताला बंद कर कहा था की जबतक कॉलेज प्रशासन कोई आश्वसन नहीं देता तबतक कॉलेज को बंद रखा जायेगा. मालूम हो की सत्र 2012-14 का परिणाम दिसंबर से जनवरी के बीच निकलना था. लेकिन आइटीआइ की ओर से इस वर्ष का परिणाम जारी करने में विलंब किया जा रहा है. जिसके कारण विद्यार्थियों में आक्रोश है.