समता समाज पार्टी का डीसी कार्यालय पर धरना फोटो ऋषि 4

संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय समता समाज पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को डीसी कार्यालय के समीप धरना दिया. धरना के उपरांत डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दिसंबर में 145 लाभुकों को बैंक से ऋण नहीं दिये जाने की जांच कराने, जिला उद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 6:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय समता समाज पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को डीसी कार्यालय के समीप धरना दिया. धरना के उपरांत डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दिसंबर में 145 लाभुकों को बैंक से ऋण नहीं दिये जाने की जांच कराने, जिला उद्योग पदाधिकारी को निलंबित करने, पोटका के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निलंबित करने, बीपीएल की सूची सार्वजनिक करने, इंदिरा आवास में हुई गड़बड़ी की जांच कराने, यूसीआइएल के दस किलोमीटर क्षेत्रों में पानी, बिजली, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधा दिलाने की मांग की गयी. धरना को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी प्रजापति, डोमनचंद्र भकत, सस्तीधर सेठ आदि ने भी संबोधित किया.