फिर बढ़ गया प्याज का दाम

जमशेदपुर. शहर में प्याज की आवक कम होने से इसकी कीमत फिर बढ़ गयी है. दक्षिण भारत में हो रही बारिश के कारण वहां से कम मात्र में प्याज आ रहा है. पहले प्रतिदिन 7 से 8 ट्रक प्याज शहर में आता था. अभी सिर्फ एक से दो ट्रक ही आ रहा है, जिससे बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 2:27 AM

जमशेदपुर. शहर में प्याज की आवक कम होने से इसकी कीमत फिर बढ़ गयी है. दक्षिण भारत में हो रही बारिश के कारण वहां से कम मात्र में प्याज आ रहा है. पहले प्रतिदिन 7 से 8 ट्रक प्याज शहर में आता था. अभी सिर्फ एक से दो ट्रक ही आ रहा है, जिससे बाजार में प्याज की कमी हो गयी है.

थोक व्यापारी अनिल कुमार साह के मुताबिक अभी शहर में दक्षिण भारत और नासिक से प्याज आ रहा है. दक्षिण भारत में बारिश होने के कारण वहां से प्याज की आवक घट गयी है. अभी थोक में प्याज 50 रुपये किलो बिक रहा है.