न्यूज डायरी : कुमार आनंद

1. टाटा एलएप्पी एक्सप्रेस में टाटा आ रही छात्रा के छेड़खानी, एनआइटी राउरकेला के दो छात्र पकड़ाये, यात्रियों ने जमकर की धुनाई. 2. गोविंदपुर निवासी प्रकाश कुमार उर्फ पाली की ट्रेन से कटकर मौत, घटना बारीगोड़ा रेलवे फाटक के समीप हुई.3. रेलवे में अब लगेगा मॉर्डन सिग्नल सिस्टम, ट्रेन दुर्घटना रोकने और ट्रेन की स्पीड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:05 PM

1. टाटा एलएप्पी एक्सप्रेस में टाटा आ रही छात्रा के छेड़खानी, एनआइटी राउरकेला के दो छात्र पकड़ाये, यात्रियों ने जमकर की धुनाई. 2. गोविंदपुर निवासी प्रकाश कुमार उर्फ पाली की ट्रेन से कटकर मौत, घटना बारीगोड़ा रेलवे फाटक के समीप हुई.3. रेलवे में अब लगेगा मॉर्डन सिग्नल सिस्टम, ट्रेन दुर्घटना रोकने और ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के प्र्रोजेक्ट का हिस्सा.4. टाटा वयैपनाहली एक्सप्रेस में लगा पहला वायो टॉयलेट, जल्द दूसरी ट्रेन में लगेगा नयी सुविधा.5. डीआरएम 14 मई को टाटानगर स्टेशन और बदामपहाड़ सेक्शन का निरीक्षण करेंगे.6. नयी सुविधा : टाटानगर मॉडल स्टेशन पर अब नि:शक्त यात्रियों के लिए होगी नियमित घोषणा की जायेगी.7. एनएच 33 में मरम्मत का टेंडर.8. अन्य.