रेलवे कायाकल्प समिति की पहली बैठक कल दिल्ली में
जमशेदपुर. उद्योगपति रतन टाटा की अगुवाई वाली रेलवे काया कल्प कमेटी की पहली बैठक 12 मई को दिल्ली में होगी. इसमें रेलवे से मान्यता प्राप्त नेशनल फेडरेशन ऑफ इडिया रेलवे मेंस (एनएफआइआर) के महासचिव सह कायाकल्प समिति के सदस्य एम राघवैया, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के महासचिव सह कायाकल्प समिति के सदस्य शिवगोपाल […]
जमशेदपुर. उद्योगपति रतन टाटा की अगुवाई वाली रेलवे काया कल्प कमेटी की पहली बैठक 12 मई को दिल्ली में होगी. इसमें रेलवे से मान्यता प्राप्त नेशनल फेडरेशन ऑफ इडिया रेलवे मेंस (एनएफआइआर) के महासचिव सह कायाकल्प समिति के सदस्य एम राघवैया, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के महासचिव सह कायाकल्प समिति के सदस्य शिवगोपाल मिश्रा, रेलवे जीएम समेत अन्य रेल अधिकारी शामिल होंगे. इस बाबत रेलवे बोर्ड ने दोनों फेडरेशन के महासचिव को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र जारी कि या है.राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे लेटजमशेदपुर. मुगलसराय रेल खंड में रेल लाइन बाधित रहने के कारण नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस रविवार को दस घंटे लेट से टाटानगर पहुंची. घटना के कारण राजधानी एक्सप्रेस रूट बदलकर मुगलसराय, पटना, झाझा, धनबाद, चंद्रपुरा के रास्ते टाटा पहुंची थी. इसी तरह नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पांच घटे लेट से रात एक बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहंुची. मालूम हो कि दो दिन पूर्व मुगलसराय रेलखंड के अंतर्गत कुंहाउ स्टेशन पर गुडस ट्रेन के 23 डिब्बे बेटरी हो गये थे.
