टेल्को : जुआ खेलते चार धराये

संवाददाता,जमशेदपुर टेल्को पुलिस ने बिरसानगर के पास से जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वे हैं राजू पांडेय,राजेंद्र शर्मा,शेखर राव एवं लक्खु पुनका. इनके पास से चार हजार रुपये बरामद किया गया है. टेल्को थाना प्रभारी के पांडेय ने बताया कि घड़ी पार्क के पास के लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 12:05 AM

संवाददाता,जमशेदपुर टेल्को पुलिस ने बिरसानगर के पास से जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वे हैं राजू पांडेय,राजेंद्र शर्मा,शेखर राव एवं लक्खु पुनका. इनके पास से चार हजार रुपये बरामद किया गया है. टेल्को थाना प्रभारी के पांडेय ने बताया कि घड़ी पार्क के पास के लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी. शनिवार को पुलिस बल भेज कर छापेमारी की गयी. इस दौरान घड़ी पार्क टेंपो स्टैंड के पास टेंपो में बैठ कर चार लोगों को पैसा के साथ पकड़ा गया है. चारों को रविवार को जेल भेजा जायेगा.