आपूर्ति विभाग केे प्रधान सचिव पहुंचे, आज करेंगे बैठक
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरखाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव डीके तिवारी शनिवार की शाम शहर पहुंचे. परिसदन में जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा, एनडीसी डेविड बलिहार समेत आपूर्ति विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने प्रधान सचिव का स्वागत किया. प्रधान सचिव रविवार की सुबह 10 बजे से परिसदन में जिला आपूर्ति […]
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरखाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव डीके तिवारी शनिवार की शाम शहर पहुंचे. परिसदन में जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा, एनडीसी डेविड बलिहार समेत आपूर्ति विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने प्रधान सचिव का स्वागत किया. प्रधान सचिव रविवार की सुबह 10 बजे से परिसदन में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ फूड सिक्यूरिटी एक्ट लागू करने की तैयारी तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे.——————–शहर में जनगणना का सत्यापन शुरू नहीं होने का मुद्दा उठेगाबैठक में 1 जुलाई से फूड सिक्यूरिटी एक्ट लागू करने के लिए सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना 2011 की रिपोर्ट का शहर में अब तक सत्यापन शुरू नहीं होने का मुद्दा उठने और इसका समाधान निकलने की उम्मीद है. बीएलओ (शिक्षकों) द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य ( सत्यापन) करने से इनकार करने के कारण शहर में सत्यापन का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है, जबकि सत्यापन पूर्ण करने की तिथि पार हो चुकी है.
