जुगसलाई : मारपीट, घर में तोड़फोड़, चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई थाना अंतर्गत पंछी मुहल्ला निवासी मेराज गुल के घर में घुस कर मारपीट की गयी. घर के सामानों को तोड़ डाला तथा भागने के क्रम में दो गैस सिलिंडर की चोरी कर ली गयी. मेराज गुल के बयान पर उसके भाई सरताज गुल तथा सरफराज गुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई थाना अंतर्गत पंछी मुहल्ला निवासी मेराज गुल के घर में घुस कर मारपीट की गयी. घर के सामानों को तोड़ डाला तथा भागने के क्रम में दो गैस सिलिंडर की चोरी कर ली गयी. मेराज गुल के बयान पर उसके भाई सरताज गुल तथा सरफराज गुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक उसके घर के सामने मैदान में सरताज व सरफराज जेनरेटर लगा रहे थे. मेराज ने इसका विरोध किया. इसी विवाद पर दोनों ने मारपीट की.——सोनारी : बकाया मांगने पर दी धमकीजमशेदपुर. सोनारी पंचवटी नगर निवासी कल्याण चंद्र सिंह को उधार रकम मांगने पर सुर्दशन सिंह तथा उसकी पत्नी चिंता देवी ने धमकी दी. सोनारी थाना में कोर्ट के आदेश पर कल्याण चंद्र के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 18 जनवरी 13 को कल्याण से उक्त दोनों ने 3.40 लाख रुपये कर्ज लिया था. एक वर्ष के अंदर लौटाने की बात कही थी. समय बीतने के बाद भी रुपये नहीं लौटाये गये. मांगने पर धमकी दी गयी.
