मानगो में मारपीट (फोटो : हैरी )

जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टु साव लाइन निवासी अभिजीत,अभिषेक, सुमित, सुनीता देवी, बिंदु देवी की पास के ही नारायण और उसके परिवार के लोगों ने पिटाई कर दी. घटना के बाद सभी मानगो थाना पहुंचे. जहां सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. घटना गुरुवार की रात करीब नौ बजे की है. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टु साव लाइन निवासी अभिजीत,अभिषेक, सुमित, सुनीता देवी, बिंदु देवी की पास के ही नारायण और उसके परिवार के लोगों ने पिटाई कर दी. घटना के बाद सभी मानगो थाना पहुंचे. जहां सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. घटना गुरुवार की रात करीब नौ बजे की है. घटना के संबंध में सुनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा अभिजीत ट्यूशन पढ़ने के लिए आजादनगर गया हुआ था. लौटने के बाद वह कमरे में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान कुछ लड़के आये. वे उसे बाहर बुलाकर पीटने लगे. जानकारी मिलने के बाद उसका भाई अभिषेक,सुमित सहित मां उसे बचाने के लिए निकली. सभी ने उन लोगों की भी पिटाई कर दी. सुनीता देवी ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट की गयी है. मारपीट करने के लिए पूरे परिवार के लोग आये थे. उन लोगांे ने बेस बॉल और लोहे के रड से मारपीट कर जख्मी किया है.