शॉट सर्किट से जला घर का समान
फोटो जादू-5- जला हुआ बोर्ड। जादू-6- यही से टुटकर गिरा तार। जादू-7- निरिक्षण करते अधिकारी।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा सेटेलाइट गली के रहने वाली कोशल्या देवी का परिवार रविवार को बाल बाल बच गया. घटना के 24 घंटे बितने के बाद भी दहशत में रह रहे हैं. घटना के बारे में कोशल्या देवी ने बताया कि रविवार की […]
फोटो जादू-5- जला हुआ बोर्ड। जादू-6- यही से टुटकर गिरा तार। जादू-7- निरिक्षण करते अधिकारी।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा सेटेलाइट गली के रहने वाली कोशल्या देवी का परिवार रविवार को बाल बाल बच गया. घटना के 24 घंटे बितने के बाद भी दहशत में रह रहे हैं. घटना के बारे में कोशल्या देवी ने बताया कि रविवार की शाम को आयी आंधी तूफान के कारण 33 हजार बिजली का तार घर के ऊपर गिर गया था. विभाग की लापरवाही से तूफान खत्म होने के बाद लाइन दे दी गयी थी. इससे घर के तार समेत अन्य बिजली के समान पूरी तरह से जल गये. घटना के दूसरे दिन अधिकारी ने सोमवार को जायजा लेने के लिए विभाग के एसडीओ अमित खालाको समेत यूसिल के अधिकारी घटना स्थल में पहुंच करके निरीक्षण किया गया और कोशल्या देवी को मुआवजा देने की प्रक्रिया की गयी. बिजली की तार गिरने से कोशल्या देवी का पूरा वायरिंग, मेन बोर्ड, पंखा, पानी का मशीन, टीवी, फ्रीज, इनवर्टर, कई बल्ब और सुरेंद्र राम का टीवी और बल्ब, रवि राणा का इनवर्टर एवं बल्ब समेत कई घरों का पंखा एवं बल्ब इस घटना में जल गया. इस संबंध में एसडीओ अमित खालको ने आश्वासन दिया है कि अगर यूसिल मुआवजा नहीं देगा, तो हम अपने स्तर पर मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे. मामले में वे जादूगोड़ा थाना मे एफआइआर दर्ज करवायेंगे.
