ओवर लोडिंग के खिलाफ चला अभियान ( फोटो मनमोहन की 15 से 19)

सात बसों से तीन हजार रुपये वसूला गया जुर्मानासंवाददाता, जमशेदपुर जिला परिवहन विभाग और वाणिज्यकर विभाग ने शुक्रवार को मानगो बस स्टैंड में औचक जांच अभियान चलाया. इस दौरान परिवहन विभाग ने सात बसों की छत पर क्षमता से अधिक सामान होने पर जुर्माना लगाया. बस संचालकों से तीन हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 6:04 PM

सात बसों से तीन हजार रुपये वसूला गया जुर्मानासंवाददाता, जमशेदपुर जिला परिवहन विभाग और वाणिज्यकर विभाग ने शुक्रवार को मानगो बस स्टैंड में औचक जांच अभियान चलाया. इस दौरान परिवहन विभाग ने सात बसों की छत पर क्षमता से अधिक सामान होने पर जुर्माना लगाया. बस संचालकों से तीन हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल कर बसों को छोड़ दिया गया. वहीं दूसरी तरफ वाणिज्यकर विभाग ने बसों की छत पर ले जा रहे सामान के कागजात की जांच की. इस दौरान पाया गया कि बसों की छत पर नीबू, हरी सब्जी सहित अन्य सामान लोड था. जिसे बिहार ले जाया जा रहा था. वाणिज्यकर विभाग अब कागजात की जांच के बाद जुर्माना की राशि तय करेगा. जांच अभियान चलते ही बस संचालकों में हड़कंप मच गया. अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, वाणिज्यकर विभाग के अमित कुमार उपस्थित थे. शिकायत मिलने पर चला अभियान जिला परिवहन विभाग को काफी दिनों से बसों में क्षमता से अधिक सामान ले जाने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर जिला परिवहन विभाग और वाणिज्यकर विभाग ने संयुक्त रू प से अभियान चलाया.