बच्चों को सप्ताह में तीन दिन एमडीएम मंे दें अंडा : बीइइओ
सोनुवा प्रखंड की गुरुगोष्ठी संपन्नप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित बीआरसी भवन में सोनुवा प्रखंड की गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया़ गुरुगोष्ठी की अध्यक्षता बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने की़ इस मौके पर बीइइओ श्री कुशवाहा ने शिक्षकांे को विद्यालय में दिये जाने वाली मध्याह्न भोजन सप्ताह में तीन दिन अंडा देने का निर्देश दिया़ नहीं तो कारवाई […]
सोनुवा प्रखंड की गुरुगोष्ठी संपन्नप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित बीआरसी भवन में सोनुवा प्रखंड की गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया़ गुरुगोष्ठी की अध्यक्षता बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने की़ इस मौके पर बीइइओ श्री कुशवाहा ने शिक्षकांे को विद्यालय में दिये जाने वाली मध्याह्न भोजन सप्ताह में तीन दिन अंडा देने का निर्देश दिया़ नहीं तो कारवाई करने की बातें कही़ उन्होंने शिक्षकांे को जल्द से जल्द बाल पंजी के सारांश के साथ घोषणा पत्र जमा करने का भी निर्देश दिया़ इसके अलावा बीइइओ श्री कुशवाहा ने पोशाक वितरण, विद्यालय विकास अनुदान, भवन मरम्मत अनुदान, बाल समागम के उपयोगिता पत्र भी जल्द जमा करने का निर्देश भी दिया़ इस मौके पर शिक्षकांे ने एमडीएम, असैनिक कार्य आदि कई रिपोर्ट का प्रपत्र जमा किया. बीआरसी भवन में प्रथम पाली में सरकारी शिक्षक व द्वितीय पाली में पारा शिक्षकों की गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया़ इस मौके पर बीपीओ हेमंत कुमार रॉय, बीआरपी सचिदानंद कुम्हार, हिंमाशु महतो, प्रशांत महतो समेत काफी संख्या में परियोजना कर्मी व शिक्षक उपस्थित थे.
