बोड़ाम : अज्ञात शव बरामद

जमशेदपुर. बोड़ाम थानांतर्गत अलकतरा फैक्ट्री के पास एक गड्ढे से पुलिस ने अज्ञात महिला (सलवार कमीज पहनी) का शव बरामद किया है. शव के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान हैं. मृतक पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. बोड़ाम थानांतर्गत अलकतरा फैक्ट्री के पास एक गड्ढे से पुलिस ने अज्ञात महिला (सलवार कमीज पहनी) का शव बरामद किया है. शव के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान हैं. मृतक पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. तिरुलडीह : आंगन में फांसी लगायी जमशेदपुर. तिरुलडीह के चाकेगाडि़या गांव के फूलचंद्र मांझी (50)ने अपने घर के आंगन में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि फूलचंद नशा का आदी था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. गिरने से डाक कर्मी की मौत जमशेदपुर. गोलमुरी पोस्टल कॉलोनी निवासी डाक विभाग के कर्मचारी विनोद प्रसाद सिंह की घर के पास ही गिरने से मौत हो गयी. बताया जाता है वे अपने घर से कहीं जाने के लिए निकले थे. घर से निकलने के साथ ही गिर कर जख्मी हो गये थे. उनको टीएमएच में भरती कराया गया था. बुधवार को उनकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इलाज के दौरान मौत जमशेदपुर. बागे बस्ती कदमा निवासी अशोक सिंह सरदार की बुधवार को इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. बताया जाता है पुरुलिया से लौटने के क्रम में सोनारी मेरीन ड्राइव के पास सड़क पार करने के दौरान वैन चालक ने धक्का मार दिया था. जिसमें वे घायल हो गये थे. उन्हें टीएमएच में भरती किया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.