नौवीं कक्षा से ही तैयारी कर रहा है सुनित कुमार (फोटो : 27 प्रिय-9)

जेइइ मेंस की परीक्षा में सफल हुए बाबाकुटी आश्रम निवासी सुनित कुमार आइआइटी की तैयारी कर रहा है. उसने बताया कि वह इंजीनियरिंग की तैयारी नौंवी कक्षा से ही कर रहा है. उसने प्लस टू डीएवी बिष्टुपुर से किया है. सुनित के पिता उपेंद्र नारायण एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े हुए हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:04 PM

जेइइ मेंस की परीक्षा में सफल हुए बाबाकुटी आश्रम निवासी सुनित कुमार आइआइटी की तैयारी कर रहा है. उसने बताया कि वह इंजीनियरिंग की तैयारी नौंवी कक्षा से ही कर रहा है. उसने प्लस टू डीएवी बिष्टुपुर से किया है. सुनित के पिता उपेंद्र नारायण एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े हुए हैं.