जगन्नाथपुर : जेटिया थाना प्रभारी बने रोहित

जगन्नाथपुरथाना के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह को जेटेया का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. रोहित सिंह ने रविवार को जेटिया थाना में योगदान दे दिया. इससे पूर्व यहां थाना प्रभारी उमाकान्त कुमार थे. प्रभार लेने के बाद रोहित सिंह ने बताया की जनता व पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना ही उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

जगन्नाथपुरथाना के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह को जेटेया का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. रोहित सिंह ने रविवार को जेटिया थाना में योगदान दे दिया. इससे पूर्व यहां थाना प्रभारी उमाकान्त कुमार थे. प्रभार लेने के बाद रोहित सिंह ने बताया की जनता व पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना ही उनकी प्राथमिकता होगी. अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाया जायेगा. अपराध से पीडि़त हर व्यक्ति को न्याय दिलाने का प्रयास होगा. —-स्वास्थ्य केंद्र में भरती हुई नि:शक्त बच्ची जगन्नाथपुर. नोवामुंडी प्रखंड के मोहदी, सेंगेलजोड़ी में 22 अप्रैल को जन्म लेने वाली नि:शक्त बच्ची को रविवार परिजनों ने जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. गांव में चार दिन तक रखने के बाद मां सुरजो बालमुचु व पिता माटा बालमुचु बच्ची को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. चिकित्सा प्रभारी डॉ मोतीलाल केसरी ने बताया की बच्ची जन्मजात नि:शक्त है. —–केंद्रीय मंत्री का फूंका पुतला जगन्नाथपुर. आदिवासी संगठनों ने रविवार को बस स्टैंड में केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का पुतला दहन किया. इस मौके पर जुएल को आदिवासी विरोधी करार देते हुए नेताओं ने कहा कि सरना धर्म, हिंदु धर्म नहीं है और न ही कुड़मी व महतो को अनुसुचित जनजाति का सूची में शामिल. कुड़मी व महतो जाति आदिवासी जाति से अलग है. इसलिए इसका आदिवासी संगठन विरोध करेंगे. पुतला दहन में कोल्हान श्रमिक युवा संघ संरक्षक लक्ष्मी नारायण गागराई, अजय तिरिया, विरेन्द्र बालमुचु, कान्डे तिरिया, सुरेश लागुरी, रमेश देवगम, मंजित कोड़ा, शिवशंकर लागुरी, राजु लागुरी, अन्य उपस्थित थे.