टाटानगर स्टेशन : बर्मामाइंस फूट ओवर ब्रिज का काम फिर रुका!

छह बार एफओबी का काम रुका प्रोजेक्ट में अब देरी की आशंकावरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर स्थित निर्माणाधीन बर्मामाइंस फुट ओवर ब्रिज का काम फिर एक बार रुक गया है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में प्लेटफॉर्म के ऊपर की ओर फुट ओवर ब्रिज का टफर (लोहे की लगे हुए बिम्व) काटने का काम किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 11:05 PM

छह बार एफओबी का काम रुका प्रोजेक्ट में अब देरी की आशंकावरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर स्थित निर्माणाधीन बर्मामाइंस फुट ओवर ब्रिज का काम फिर एक बार रुक गया है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में प्लेटफॉर्म के ऊपर की ओर फुट ओवर ब्रिज का टफर (लोहे की लगे हुए बिम्व) काटने का काम किया जा रहा था, जिसे दपू रेल प्रशासन ने रोक कर ब्रिज के एक ओर से पीलर का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि बर्मामाइंस फुट ओवर ब्रिज निर्माण की अनुमति के बाद अबतक छह बार काम रोका गया है. 2015 में दूसरी बार काम रोका गया है. इससे पूर्व रेल प्रशासन के आदेश पर ब्रिज के नक्शे में संशोधन के कारण काम रुका था.