129 बच्चों के बीच सीटीएस कंपनी ने बांटे बैग

फोटो20 नोवा 1 – स्कूली बच्चों के बीच बैग बांटती मुखिया.प्रतिनिधि, नोवामुंडीप्राथमिक विद्यालय पुरतिदिघिया के 129 बच्चों के बीच सीटीएस कंपनी की ओर से स्कूली बैग का वितरण किया गया है. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुखिया रीना देवगम (डांगुवापोसी पंचायत) ग्रामीण मुंडा घनश्याम पूर्ति, साहू पूर्ति, मंगल सिंह पूर्ति, मो. इकबाल, विभूति भूषण, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:04 PM

फोटो20 नोवा 1 – स्कूली बच्चों के बीच बैग बांटती मुखिया.प्रतिनिधि, नोवामुंडीप्राथमिक विद्यालय पुरतिदिघिया के 129 बच्चों के बीच सीटीएस कंपनी की ओर से स्कूली बैग का वितरण किया गया है. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुखिया रीना देवगम (डांगुवापोसी पंचायत) ग्रामीण मुंडा घनश्याम पूर्ति, साहू पूर्ति, मंगल सिंह पूर्ति, मो. इकबाल, विभूति भूषण, डुबराज पूर्ति, विकास कुमार, बंटी मिश्रा, सुनील सिंह, घासी राम, अर्जुन ने कंपनी की ओर से किये जा रहे कार्यों की सराहना की. शिक्षक मो. इकबाल ने स्कूली बच्चों को क्लास में बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था करने की मांग की. कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कंपनी ने जनोन्मुखी कार्य का शुभारंभ किया है.