फैशन एप्स : क्लचेज महिलाओं की खूब पसंद

आज की बिजी लाइफ में जरूरत की चीजों को साथ लेकर चलना काफी जरूरी है. पर्स और बैक पैक्स के बाद अब क्लचेज (क्लच बैग) गर्ल्स और महिलाओं की पहली पसंद बन गये हैं. ये बड़े ही सिंपल और इजी टू कैरी होते हैं. यह एक तरह के क्लच कम हैंड बैग्स हैं, जिनके हैंडल्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 11:04 PM

आज की बिजी लाइफ में जरूरत की चीजों को साथ लेकर चलना काफी जरूरी है. पर्स और बैक पैक्स के बाद अब क्लचेज (क्लच बैग) गर्ल्स और महिलाओं की पहली पसंद बन गये हैं. ये बड़े ही सिंपल और इजी टू कैरी होते हैं. यह एक तरह के क्लच कम हैंड बैग्स हैं, जिनके हैंडल्स मेटल के होते हैं और काफी स्टाइलिश लगते हैं. कपड़े और मखमल के बने ये क्लच बैग काफी मजबूत होते हैं और सालों-साल चलते हैं. इनके ऊपर हल्के और डीप मरून रंग को यूज कर उस पे फूल-पत्ते के आकार दिये गये हैं, जो काफी आकर्षक लगते हैं. इसके अलावा क्लच के हैंडल है में चेन की डिजाइन बनायी गयी है, जो बैग के लुक में चार चांद लगाती हैं. ये बैग्स काफी स्पेशल होते हैं. कीमत : 170-740 रुपये. खासियत : इजी टू हैंडल व आकर्षक.