Tata open golf tournament: शुभम व युवराज संधू रूप से से शीर्ष पर
पानीपत के शुभम जगलान और चंडीगढ़ के युवराज संधू टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने का बाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.
जमशेदपुर. पानीपत के शुभम जगलान और चंडीगढ़ के युवराज संधू टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने का बाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. गोलमुरी व बेल्डीह गोल्फ कोर्स में चल रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल राउंड रविवार को होगा. दो करोड़ रुपये इनामी राशि वाला यह टूर्नामेंट प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) का सीजन फाइनल है. 21 साल के शुभम जगलान (68-66-65) ने शनिवार को छह-अंडर 65 का टॉप-क्लास स्कोर हासिल किया. शुभम कुल 14-अंडर 199 के साथ स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. वहीं, युवराज संधू (67-64-68) तीसरे राउंड में थ्री-अंडर 68 का स्कोर किया. वह कुल 14-अंडर 199 स्कोर के साथ शीर्ष लीडर बने. चंडीगढ़ के रहने वाले युवराज 2025 पीजीटीआइ ऑर्डर ऑफ मेरिट का क्राउन जीत चुके हैं और इस तरह अगले साल के लिए डीपी वर्ल्ड टूर में अपनी जगह पक्की कर ली है. संधू अब एक ही सीजन में रिकॉर्ड सातवां टाइटल जीतने की कोशिश में हैं. वीर अहलावत (65), खालिन जोशी (68) और एन थंगाराजा (68) की तिकड़ी नौ-अंडर 204 के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं और जॉइंट लीडर्स से पांच शॉट पीछे हैं. शुभम जगलान, जो, रात में लीड से तीन शॉट पीछे दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने एक अच्छा फ्रंट-नाइन खेला, जिसमें उन्होंने दो सात-फीट कन्वर्ज़न और दो 15-फीट कन्वर्ज़न की वजह से तीन बर्डी और एक ईगल हासिल किया. बैक-नाइन पर, शुभम ने 12वें होल पर एक बर्डी हासिल की. लेकिन दो शानदार पार-सेव भी किए, जिसमें एक 25-फीटर भी शामिल था, जिससे उनका मोमेंटम बना रहा. मनोज एस ने अपने तीसरे राउंड में 17वें होल पर 67 का स्कोर किया. मनोज ने तीसरे दिन मोहम्मद अजहर और अमरदीप मलिक के साथ आठ-अंडर 205 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहते हुए खत्म किया. जमशेदपुर के स्थानीय गोल्फर कुरुश हिरजी सात-ओवर 220 के स्कोर के साथ 51वें स्थान पर हैं. कुरुश हिरजी कट में जगह बनाने वाले जमशेदपुर के अकेले प्रोफेशनल गोल्फर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
