आज मुख्य सचिव से मिलेंगे अभिजीत स्टील के सीएमडी
फोटो5 केएसएन 20 – खरसावां का प्लांट बंद पड़ा.- बंद पड़ी प्लांट को चालू कराने पर होगी चर्चाअभिजीत स्टील प्लांटसंवाददाता, खरसावांअभिजीत स्टील के सीएमडी मनोज जायसवाल सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव राजीव गोवा से मिलेंगे. उनके साथ कंपनी के सीइओ आरके सिंह भी मौजूद रहेंगे. मुख्य सचिव के साथ अभिजीत स्टील के झारखंड के […]
फोटो5 केएसएन 20 – खरसावां का प्लांट बंद पड़ा.- बंद पड़ी प्लांट को चालू कराने पर होगी चर्चाअभिजीत स्टील प्लांटसंवाददाता, खरसावांअभिजीत स्टील के सीएमडी मनोज जायसवाल सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव राजीव गोवा से मिलेंगे. उनके साथ कंपनी के सीइओ आरके सिंह भी मौजूद रहेंगे. मुख्य सचिव के साथ अभिजीत स्टील के झारखंड के खरसावां और चंदवा में बंद पड़ी प्लांट को चालू कराने पर चर्चा होगी. कंपनी के सीइओ आरके सिंह ने बताया कि प्लांट बंद होने के बाद उत्पन्न स्थिति से भी सरकार को अवगत कराया जायेगा. खरसावां का प्लांट बंद होने से पांच हजार लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है. प्लांट में सारे कार्य ढ़ाई साल से बंद पड़े हैं. फिलहाल प्लांट गेट में ताला लटका हुआ है. कंपनी यहां 2,200 करोड़ का निवेश कर चुकी है. इसी तरह चंदवा स्थित प्लांट भी तीन साल से बंद है और यहां भी कंपनी 5,200 करोड़ का निवेश कर चुकी है. सीइओ आरके सिंह ने बताया कि प्लांट शुरू कराने की पहल के तौर पर मुख्य सचिव के साथ वार्ता होगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि वार्ता सकारात्मक होगी और प्लांट शुरू कराने में सरकार का सहयोग मिलेगा.
